जयपुर/सिलीगुड़ी। बीकानेर से गुवाहाटी जा रही एक्स्प्रेस ट्रैन के जलपाईगुड़ी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से ट्रेन में सवार राजस्थानी यात्री इस हादसे के शिकार हुए हैं। इस हादसे की सूचना मिलते ही विप्र फाउंडेशन कार्यकर्ताओ की टीम मौके पर पहुंच बचाव व राहत कार्य में जुट गई।
इस ट्रेन में जयपुर के 550, बीकानेर के 300 तथा श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू आदि क्षेत्र के 900 यात्री सवार होने की सूचना है। विप्र फाउंडेशन के रामचन्द्र शर्मा व निरंजन शर्मा ने बताया कि विफा की ओर से घायलों का अस्पताल व बाकी यात्रियों को उनके गतंव्य तक पहुंचाने में सिलीगुड़ी विप्र फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
विप्र फाउंडेशन ने इसके लिए एक हेल्पलाइन भी जारी की है। हेल्प लाइन के मोबाइल नम्बर 9832466665 व 9800864004 है।