योजना भवन से मिले बेनामी खजाना में बड़ा एक्शन, जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

योजना भवन से मिले बेनामी खजाना में बड़ा एक्शन, जॉइंट डायरेक्टर वेदप्रकाश यादव को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर: योजना भवन के डीओआईटी विभाग में शुक्रवार को 2.31 करोड़ और 1 किलो सोना मिलने के बाद राज्य के सियासी और अफसरशाही गलियारों में हड़कंप मचने के बाद पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। योजना भवन के संयुक्त निदेशक वेदप्रकाश यादव को पुलिस ने आज हिरासत में ले लिया है। करोड़ों की नकदी मिलने के मामले में उन्हें संदिग्ध मानते हुए पूछताछ की गई है। बताया जा रहा है कि ये पैसा और सोना रिश्वत का हो सकता है।

योजना भवन में सरकार के महत्वपूर्ण IT विभागों के ऑफिस हैं। सरकारी विभाग की अलमारी से करोड़ों की नकदी और सोना मिलने की घटनाक्रम ने सुरक्षा व्यवस्था की खामियों पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। इस केस से जुड़े सूत्रों का कहना है कि UID से जुड़ा एक अफसर इस घटनाक्रम में शक के दायरे में है।

योजना भवन की अलमारी ने उगले सोना और करोडो रुपए
मामला सामने आने के बाद देर रात करीब 11 बजे मुख्य सचिव उषा शर्मा, DGP उमेश मिश्रा, ADG दिनेश एमएन और जयपुर कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने सचिवालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए

क्या है योजना भवन का यह मामला

बता दे कि, कल योजना भवन में पड़ी फाइलों को कम्यूटराइज्ड करने के अभियान चलाने के दौरान भवन के बेसमेंट में 2 संदिग्ध अलमारियों की चाबी नहीं मिलने के बाद जब इन अलमारियों के ताले तुड़वाए गए तो वहां एक अलमारी में रखी एक ट्रॉली-सूटकेस में 2000 और 500 के नोटों के साथ 2.31 करोड़ की नकदी के साथ 1 किलो सोना पुलिस ने बरामद किया था।

जिसके बाद देर रात 11 बजे पुलिस कमिश्नर और मुख्य सचिव ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया। पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव ने बताया कि अल्मारी से 2 करोड़ 31 लाख कैश मिला है जिसकी जांच की जा रही है।

Read More: योजना भवन में करोडो रुपयों का बेनामी खजाना, 2.31 करोड़ और 1 किलो सोना बरामद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *