नेट-थियेट पर भक्ति गंग धार: शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धार, गल मुंडमाल साजे शशि भाल पर विराजे

नेट-थियेट पर भक्ति गंग धार: शंकर तेरी जटा में बहती है गंग धार, गल मुंडमाल साजे शशि भाल पर विराजे

जयपुर। नेट-थियेट कार्यक्रमों की श्रृंखला में आज भक्ति गंगा कार्यक्रमों में भजन गायक पं सुरेश पांचाल ने अपनी सुरीली आवाज से भजन गंगा की अविरल धारा ऐसी प्रवाहित की लोग भक्ति में डूब गए । नेट-थियेट के राजेन्द्र शर्मा राजू ने बताया कि कलाकार पांचाल ने अपने कार्यक्रम की शुरूआत गणेश वंदना.रणत भंवर सु आवो गजानंद, थे रिद्धि सिद्धि का भरतार गाकर दर्शकों को भक्ति गंगा में डुबकी लगवाई।

इसके बाद करमा बाई का भजन म्हारो बाबो गांव गयो दूजा बोलगयो पूजा इसके बाद शंकर भगवान का भजन शंकर तेरी जटा से बहती है गंग धारा फिर हनुमान जी का भजन बजरंग बाला तुमको आना होगा, संजीवनी बूटी लाना होगा माताजी का भजन आज म्हारी लज्जा तू तो राख मां जगदंबे और अंत में राम भजन श्री रामचंद्र भगवान भक्त के करते हैं रखवारी जय हो अवध बिहारी भजनों को बडे ही सुरीले अंदाज में प्रस्तुत कर सभी मंत्रमुग्ध किया।

इनके साथ ढोलक पर सलमान अली ने असरदार संगतकर भजनों की इस सुरीली शाम को भक्ति रस में डुबो दिया। संयोजक नवल दांगी तथा प्रकाश एवं कैमरा मनोज स्वामी एवं संगीत सागर गढवाल ने किया। मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू एवं जीवितेश शर्मा की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *