जयपुर: ATS राजस्थान ने MD ड्रग के एक बडे़ रैकेट को पकड़ा है। नॉर्थ ईस्ट से ड्रग की तस्करी करने वाले 3 बदमाशों को ATS ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 5 किलो 700 ग्राम MD ड्रग बरामद की गई है। एटीएस ने बारां जिले के शाहबाद क्षेत्र में इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
एडीजी एटीएस-एसओजी अशोक राठौड़ ने बताया की कार में प्रतापगढ़ निवासी दिलावर सिंह, दिनेश और आसिफ खान सवार थे। पूछताछ कार्रवाई में कार सवार घबरा गए और आरोपियों ने खुद के पास MD ड्रग होने की जानकारी स्वीकारी। उनके पास से 5 किलो 700 ग्राम MD ड्रग बरामद की गई है। ATS के अनुसार गिरफ्तार तीनों बदमाशों से अभी पूछताछ जारी है। जल्द मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। हालांकि अभी दो अन्य युवकों को हिरासत में लेकर ATS पूछताछ कर रही है।