अखिल भारतीय सारस्वत धर्मशाला प्रबंध कमेटी के चुनावों की घोषणा

अखिल भारतीय सारस्वत धर्मशाला प्रबंध कमेटी के चुनावों की घोषणा

जयपुर। अखिल भारतीय सारस्वत ब्राह्मण धर्मशाला, प्रबंध कमेटी पुष्कर के पदाधिकारियों के चुनाव 24 और 25 जून को पुष्कर में होंगे। संस्था के सचिव जगदीश प्रसाद कायल मेड़ता ने बताया की शनिवार को संपन्न हुई। बैठक में यह घोषणा की गई। कोर कमेटी के वरिष्ठ सदस्य मोतीलाल ओझा ओसियां ने बताया की सर्व सम्मति से लिए गए।

निर्णय के अनुसार सुचारु रूप से चुनाव करने के लिए भगवानाराम सारस्वत नागौर, किशनलाल सारस्वत जयपुर, विजय सारस्वत उदयपुर, गोपाल ओझा जोधपुर, नथमल सारस्वत नागौर, सुनील उपाध्याय पीपाड़ सिटी, योगेंद्र ओझा अजमेर, सुशांत सारस्वत अजमेर भरत ओझा नागौर ,को संस्था के अध्यक्ष , सचिव और कोषाध्यक्ष के निर्वाचन हेतु चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है। गौरतलब है ये चुनाव सात वर्ष बाद हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *