अंकित गुर्जर चेची भाजयुमो के नए प्रदेशाध्यक्ष

b8ac545c 3b0b 44ff aaf1 f30dae3a7bb0

जयपुर। भाजपा ने आज आपने मोर्चों के अध्यक्षों में बदलाव करते हुए अंकित गुर्जर चेची को भाजयुमो का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया हैं। चेची पूर्व जिला प्रमुख रामगोपाल गार्ड के पड़पोते हैं, वे हिमांशु शर्मा का स्थान लेंगे। भाजपा ने गुर्जर कार्ड खेला हैं।

इसी प्रकार अन्य मोर्चा – प्रकोष्ठों में बदलाव करते हुए महिला मोर्चा की अध्यक्ष रक्षा भंडारी को बनाया है जो पूर्व विधायक तारा भंडारी के परिवार से हैं। इसी प्रकार सांसद भागीरथ चौधरी को किसान मोर्चा अध्यक्ष, ओबीसी मोर्चा के चंपालाल प्रजापत गेदर, अजा का कैलाश मेघवाल हनुमानगढ़, जजा का नारायण मीणा, अल्पसंख्यक मोर्चा का हमीद खान मेवाती को बनाया गया हैं।

अंकित गुर्जर चेची भाजयुमो के नए प्रदेशाध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *