जयपुर। निदेशालय महिला अधिकारिता विभाग, शिक्षा विभाग एवं एजुकेट गर्ल्स के साझा पहल से आयोजित “स्पंदन 2023” ( समर कैंप ग्रीष्मकालीन) का समापन 19 जून सोमवार को रविंद्र मंच रंगायन पर भव्य समारोह के बीच होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश रहेंगी एवं अन्य महिला अधिकारिता एवं शिक्षा विभाग के शीर्ष अधिकारियों के साथ साथ 1000 बच्चों के माता-पिता होंगे।
एजुकेट गर्ल्स के राजस्थान लीड सुनील शेखर शर्मा ने बताया कि स्पंदन (ग्रीष्मकालीन शिविर) ने बालक बालिकाओं को एक सीखने-सिखाने का एक मंच प्रदान किया है। विगत एक माह से शहर के 7 राजकीय विद्यालयों में संचालित इन ग्रीष्मकालीन शिविरों में सरकारी और निजी विद्यालयों के 2 हजार से भी अधिक छात्र छात्राओं ने अपना पंजीकरण कराते हुए भागीदारी सुनिश्चित की है।
इन शिविरों में ट्यूटर सपोर्ट, लाइब्रेरी, सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण, स्पोकन इंग्लिश, डांस, योगा, विभिन्न पेंटिंग, आर्ट एंड क्राफ्ट, पुस्तकालय उपयोग, गीत ओरिगेमी, क्विल्लिंग, लिप्पन आर्ट, डिजिटल लिटरेसी (कम्प्यूटर), संगीत, आधारभूत हिंदी, गणित पर समझ के साथ प्रारम्भिक व्यावसायिक प्रशिक्षण जैसे ड्रेस् डिजाइन, ब्यूटिशियन, इत्यादि जैसी बहुत सी गतिविधियों का आयोजन किया गया है। सहित विद्यार्थियो के भीतर छिपी प्रतिभा को निखारने के लिए अनेक एक्टिविटीज आयोजित हुई।
इन शिविरों का समय समय पर महिला अधिकारिता विभाग और शिक्षा विभाग के अधिकारियों और अभिभावकों ने निरीक्षण कर बालक बालिकाओं का उत्साह बढ़ाया। वहीं भामाशाहों ने आगे बढ़कर अपना सहयोग प्रदान किया। शर्मा ने बताया कि हमारी आकांक्षा है कि हर विद्यार्थी स्पंदन के मंच में से अपने सपनों की उड़ान, कल्पना और सामर्थ्य को पहचानने तथा उसका भरपूर उपयोग एक बेहतर सीखने वाले के रूप में होकर समाज मे अपनी भूमिका का निर्वहन करे।