जयपुर। वित्तीय क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रविकाश फाइनेंसियल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने नवरात्री पर्व पर प्रदेश के नौ शहरों में अपनी शाखाएं खोलने की घोषणा की है। रविकाश के डायरेक्टर विकास ओझा और रवि ढींगरा ने बताया नवरात्र के नौ दिनों में 9 नयी शाखाएं क्रमश अजमेर, ब्यावर, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर- 2, जोधपुर- 2, पाली और कोटपुटली में प्रस्तावित है।
नवरात्री में रविकाश की 9 नई शाखाएं शुरू होंगी
