जयपुर : जयपुर में तीन महीने के लम्बे अंतराल के बाद कोरोना के 10 नए मरीज सामने आए है। इधर, प्रदेश के लिए चिंता इसलिए भी बढ़ गई है कि जयपुर आने वाले दिनों में सबसे बड़ा इवेंट भारत-न्यूजीलैंड का टी-20 मैच है, जिसमें एक साथ 30 हजार या उससे ज्यादा लोग स्टेडियम में मैच देखेंगे। इसके अलावा 15 नवंबर से देव उठनी एकादशी है और शादी-समारोह के सीजन शुरू हो जाएगा।
चिकित्सा विभाग से जारी रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को जयपुर में 10 नये मरीज कोरोना के मिले है। इसमें सबसे ज्यादा 4 मरीज बनीपार्क एरिया में मिले है, जबकि मानसरोवर में 3 केस आए है। इसके अलावा अजमेर रोड, गोपालपुरा और लूनियावास में एक-एक मरीज मिला है। जयपुर में 5 अगस्त के बाद ऐसा हुआ है, जब जयपुर में डबल डिजिट में मरीज आए है। अगस्त में भी 10 मरीज सामने आए थे। दीपावली के बाद गहलोत सरकार ने कोरोना के मरीजों की कम संख्या को देखते हुए तमाम बंदिश को हटा दिया था। सरकार ने पिछले दिनों आदेश जारी कर शादी-समारोह में मेहमानों की बंदिश खत्म कर दी। वहीं स्कूलों को 100 फीसदी कैपेसिटी के साथ पढ़ाई शुरू करवाने के आदेश दिए है।
मुख्यमंत्री ने पहले ही किया था अलर्ट
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले दिनों सोशल मीडिया पर लगातार दो दिन तक मैसेज देते हुए प्रदेश की जनता को चेताया था। इस मैसेज में गहलोत ने दीपावली बाद प्रदेश में कोरोना के केस बढ़ने की आशंका जताई थी। उन्होंने कहा था कि ब्रिटेन, रूस, चीन, जर्मनी, यूक्रेन समेत तमाम यूरोपियन और एशियाई देशों में कोरोना के केस बहुत तेजी से बढ़ रहे है। ये केस तब बढ़ रहे है जब इन देशों में 90 फीसदी से ज्यादा आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है।