ACB के रडार पर IRS शशांक यादव, आरोपी को जज ने 4 दिन के रिमांड पर भेजा

कोटा: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने चीफ कंट्रोलर ऑफ फैक्ट्री व IRS अफसर शशांक यादव को ACB जज के आवास पर पेश किया। जहां से ACB कोर्ट के न्यायाधीश प्रमोद मलिक ने गिरफ्तार IRS अधिकारी शशांक यादव को 4 दिन के रिमांड पर भेजा। रिमांड के दौरान ACB की टीम घूसखोरी के पूरे खेल के बारे में पूछताछ करेगी। ACB की टीम घूसखोरी के नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों से भी पूछताछ कर सकती है। आरोपी के हाउस सर्च के लिए ACB की टीम ने UP पुलिस से सम्पर्क किया है। सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद से ही आरोपी पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा है। वो अलग अलग जवाब दे रहा है। इस कारण ACB ने आरोपी का रिमांड मांगा।

2010 बैच का अधिकारी

IRS शशांक यादव 2010 बैच का अधिकारी है। जो पिछले लंबे समय से अवैध वसूली के खेल में शामिल था। सूत्रों से मिले इनपुट के आधार पर ACB की टीम आरोपी पर नजर रखे हुई थी। ACB ने आरोपी के राजस्थान आने का इंतजार किया। आरोपी के गाड़ी में बैठकर कोटा की तरफ आने की सूचना मिली।

ये है पूरा मामला

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम को पुख्ता सूचना मिलने के बाद ACB ने हैंगिंग ब्रिज टोल नाके पर आरोपी की गाड़ी को रुकवाकर आकस्मिक चेकिंग की। उसकी गाड़ी में मिठाई के डिब्बे में रखे 15 लाख व लैपटॉप के बैग और पर्स से 1.32 लाख यानी कुल 16 लाख 32 हजार 410 रुपए जब्त किए। ACB की टीम ने जब्त रकम के बारे में पूछताछ की तो आरोपी संतोषजनक नही दिया। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़े: ACB का धमाका : IRS शशांक यादव की गाड़ी में मिले 16 लाख 32 हजार रुपए

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *