जयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने संघर्ष के दिनों में चाय पिलाने वाले जोधपुर के किशनलाल रांकावत को रविवार की शाम मुख्यमंत्री निवास पर मेहमान के रूप में बुलाकर सम्मान किया और पुरानी यादें ताजा की। साथ में उनके पुत्र रवींद्र रांकावत भी थे। जोधपुर के चांदपोल में रांकावत की पवनपुत्र चाय और नमकीन के नाम से दुकान है।
संघर्ष के दिनों में गहलोत इनकी दुकान में चाय पिया करते थे। वहां बैठकर चर्चा किया करते थे। तब किशनलाल अपने पिता बंशीलाल के साथ दुकान चलाया करते थे। गहलोत ने किशनलाल को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया। गहलोत ने मुलाकात की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं तो यूजर्स ने इन्हें खूब सराहा। इस मुलाकात के बाद गहलोत ने ट्वीट करते हुए बताया कि शाम को निवास पर पवनपुत्र चाय एवं नमकीन, चांदपोल जोधपुर के संचालक किशन लाल रांकावत एवं उनके पुत्र रवींद्र रांकावत से स्नेहपूर्ण मुलाकात की। उनकी चाय की टपरी पर बिताए समय की यादें ताजा की।