जयपुर। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की ओर से जयपुर राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागी बने चाणक्य एकेडमी संस्थान के चेयरमैन ए.के.मिश्रा को अधिवेशन का स्मृति चिन्ह भेंट कर समानित किया। मिश्रा को ये स्मृति चिन्ह नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विमलेश शर्मा व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य संजय सैनी ने प्रदान किया। इस अवसर पर समाज सेवी एवं श्री मित्र भारत समाज संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र हर्ष व श्रीमन्नारायण प्रन्यास मण्डल के अध्यक्ष तरुण भारती भी विशेष रूप से उपस्थित थे।