जयपुर। केंद्र की ओर से पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी 5 व 10 रुपये घटाने के बाद भाजपा शासित व समर्थित एक दर्जन से अधिक राज्यो ने राज्य के वैट में 2 से 7 रुपए तक की कमी की है, लेकिन राजस्थान सरकार ने केंद्र के पाले में गेंद डाल पल्ला झाड़ लिया है।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री के नाम लिखे पत्र और ट्वीट में कहा है कि केंद्र एक्साइज ड्यूटी और कम करें तो राज्य का वैट स्वतः ही कम हो जाएगा। वैट कम करने की संभावना को नकारते हुए सीएम ने एक्साइज ड्यूटी कम करने से वैट में आई कमी से होने वाले घाटे का विशेष रूप से उल्लेख कर यह जताने का प्रयास किया है कि प्रदेश अपने स्तर पर वैट कम कर घाटा उठाने की स्थिति में नहीं हैं। दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्यो ने केंद्र की ओर से कम की गई एक्साइज ड्यूटी के अलावा अपने राज्यों में वैट भी कम किया है।
केन्द्र द्वारा Excise Duty कम करने के साथ ही राज्यों का उसी अनुपात में VAT स्वतः ही कम हो जाता है, फिर भी हमारी मांग है कि महंगाई को कम करने के लिए केन्द्र को और अधिक Excise Duty कम करनी चाहिए। pic.twitter.com/u5NWEDL1P4
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 4, 2021