Big Breaking: गहलोत ने दी राजस्थान को नई सौगात,19 नए जिले और 3 नए संभाग की घोषणा


तीन नए संभाग सीकर, बांसवाड़ा, पाली

1
888

जयपुर। सीएम अशोक गहलोत ने लम्बे समय से चली आ रही नए जिलों की मांग की घोषणा आज पूरी कर दी है। गहलोत ने राजस्थान को नई सौगात देते हुए शुक्रवार को विधानसभा में 19 नए जिलों के गठन की घोषणा कर दी है। अब राजस्थान में कुल 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं। इसके साथ ही तीन नए संभाग बांसवाड़ा, पाली, सीकर बनाए जाएंगे।

19 नए जिले- राजस्थान में अब अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर), बालोतरा (बाड़मेर), ब्यावर (अजमेर), डीग (भरतपुर), डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर), दूदू (जयपुर), गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर), जयपुर-उत्तर, जयपुर-दक्षिण, जोधपुर पूर्व, जोधपुर पश्चिम, केकड़ी (अजमेर), कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर), खैरथल (अलवर), नीम का थाना (सीकर), फलोदी (जोधपुर), सलूंबर (उदयपुर), सांचोर (जालोर), शाहपुरा (भीलवाड़ा) नए जिले होंगे।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here