जयपुर। स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना की जांच कम कर संक्रमितों की संख्या तो आज 9480 पर ले आई , लेकिन एक ही दिन 23 लोगों की कोरोना से मौत ने कोरोना को काबू करने की झूठ को उजागर करके रख दिया। जयपुर को ही ले तो प्रतिदिन 10 हजार से अधिक जांचे हो रही थी, उसे घटाकर 6 हजार पर ले आये। यहीं कारण है कि जयपुर में 6164 सैम्पल लिए गए उसमे 2424 पॉजिटिव आए। अगर जांच पहले की तरह 10 हजार से अधिक होती तो पॉजिटिव का आंकड़ा ज्यादा ही होता। जांचकर पॉजिटिव कम दिखाने की इस घालमेल को स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उजागर करते हुए जयपुर के सीएमएचओ को डाट भी लगाई थी फिर भी अफसर मानते ही नहीं। जानकारी जयपुर की तरह पूरे प्रदेश में जांचे एकाएक कम कर दी गई ताकि कोरोना का पीक कम होता नजर आए।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार आज जो 23 मौतों का आंकड़ा जारी किया गया है उसमें से अकेले मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर में 5 व राजधानी जयपुर में 4 ने कोरोना के कारण दम तोड़ा है।
जयपुर के बाद कोरोना के सर्वाधिक मामले आज भी अलवर में 754 आये। इसी प्रकार जोधपुर में 621, उदयपुर में 457, चितौड़गढ़ में 394 , अजमेर में 391 व भीलवाड़ा में 353 मामले कोरोना संक्रमितों के मिले।