जयपुर : पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने इशारों-इशारों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि हम लोगों को इस बात को मानना पड़ेगा कि हमारे एक बार सिर्फ 50 विधायक रह गए थे, एक बार 21 विधायक रह गए थे। ऐसा क्या कारण है कि जनता बहुमत देती है। हम राजस्थान में सरकार रिपीट नहीं कर पाते हैं। हमारी सरकार दिल्ली में रिपीट हो चुकी, असम में रिपीट हो चुकी,आंध्रा में रिपीट हो चुकी। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस की सरकार रिपीट नहीं होती है। राजस्थान में किन कारणों से सरकार रिपीट नहीं हो पाती है तो उन कारणों पर चर्चा भी होनी चाहिए। पायलट जयपुर में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
पायलट ने कहा कि यह जो माहौल बना है मोदी जी के आने के बाद, इससे पहले भी हम सरकार रिपीट नहीं कर पा रहे थे। इन कारणों पर भी हम चर्चा करेंगे। कार्यशाला में संकल्प भी लेंगे कि कैसे एकजुटता के साथ चुनाव लड़ा जाए। कांग्रेस पार्टी की सरकार कैसे रिपीट हो। पायलट ने कहा कि मैंने जो सुझाव दिए, मैं एआईसीसी, सोनिया गांधी को धन्यवाद देता हूं कि उन विचारों को उन्होंने स्वीकार किया। हमारे सुझावों पर समिति बनाई। उसने कुछ कदम भी उठाए हैं। हम सही समय पर सही कदम उठाकर आगे बढ़ेंगे तभी रिपीट करवाएंगे। सरकार रिपीट करने के लिए सब की मंशा है कि सरकार रिपीट हो। मुझे भरोसा है कि अगर इस रास्ते पर चलेंगे। सही कदम उठाएंगे और पहले जो भी कमी रह रही हो उनसे सबक लेकर आगे बढ़ेंगे तो हमारी सरकार रिपीट हो जाएगी।
तीनों उम्मीदवार जीतेंगे
पायलट ने कहा कि यह सभी दल कांग्रेस की सरकार का समर्थन आज से नहीं कर रहे हैं, 2018 से कर रहे हैं। बिना बात के विवाद पैदा करने की कोई कोशिश नहीं करें। भाजपा का देश में क्या हो रहा है। शिवसेना भाजपा के साथ थी वह छोड़ कर चली गई। बीजेपी कोउ सके साथी छोड़कर जा रहे हैं। एनडीए का गठबंधन लगातार कमजोर होता जा रहा है। भाजपा समर्थक पार्टियों की संख्या कम हो रही है। राजस्थान में हम मजबूती से काम कर रहे हैं, भारी बहुमत से हमारे उम्मीदवार जीतेंगे और जो भाजपा के साथी सोच रहे हैं कि वह कांग्रेस में सेंधमारी करेंगे तो उन्हें भूल जाना चाहिए। क्योंकि सभी कांग्रेस के विधायक अपना वोट दिखा कर डालेंगे ऐसे में ऐसा माहौल पैदा करने का कोई फायदा नहीं होगा।