जयपुर : आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जयपुर जीपीओ में विभाजन विभीषिका-स्मृति दिवस विषय पर आज प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर रमेश कुमार अरोरा, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने सभी उपस्थितगण से अपने विभाजन के समय के अनुभवों को साझा किया। इसके अतिरिक्त अनेक विशिष्ठगण, GPO स्टाफ एवं दो विद्यालयों से 70 बच्चे भी कार्यक्रम का हिस्सा बनें।
प्रदर्शनी 10 अगस्त से 14 अगस्त तक जयपुर जीपीओ में प्रदर्शित की जाएगी। प्रदर्शनी में 52 शीट पर विभिन्न छाया चित्रों के माध्यम से उस समय की परिस्थितियों को प्रदर्शित किया गया है।