काम की खबर: मानसरोवर, प्रतापनगर के इलाकों में मेंटेनेंस के कारण 5 घंटे नहीं होगी पावर सप्लाई

30 11 2022 powercut in ludhiana 23236784 e1686833777209

जयपुर: जयपुर में 16 जून, शुक्रवार को कई इलाकों में 4 से 5 घंटे तक बिजली गुल रहेगी। इससे मानसरोवर, प्रतापनगर और सांगानेर क्षेत्र के कई इलाके प्रभावित होंगे। बिजली कंपनी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 8 बजे से मेंटेनेंस शुरु होगा जो दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस कारण बिजली की सप्लाई नहीं हो पाएगी।

सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक

मानसरोवर क्षेत्र में खेजड़ो का बॉस, अमृतपुरी, सुन्दर नगर, कृष्णा नगर, महावीर नगर, जुनी लाल की चड़ी, मोना नर्सरी, महालक्ष्मी विला, प्रजापति बिहार, पटेल बिहार एवं आसपास | प्रताप नगर क्षेत्र में सम्पूर्ण सेक्टर छ सेक्टर 9 अलकनंदा अपार्टमेंट एवं आसपास,सांगानेर क्षेत्र में सूर्य नगर तारों की कूट तर छाया नगर रेलवे लाइन के पास लेखराज पेट्रोल पंप के पीछे पिंक सिटी गार्डन एवं आसपास

सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक

हाथोज मोड़, अक्षत मीडोज, सागर महल, दाल मिल, गैस गोदाम, केल्सन फैक्ट्री, लता सर्किल, पटेल नगर, रेगरो का मोहल्ला, अग्रवालों का मोहल्ला, कालवाड़ रोड एवं आस पास ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *