शराब के नशे में बेटे ने लाठी से पीटकर की पिता की हत्या

हत्या

उदयपुर : पिता के साथ झगडे के बाद बेटे ने शराब के नशे में बेटे ताराशंकर (22) ने पिता हमेरलाल (45) की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

घटना गोगुंदा इलाके के मलरिया कला गांव की है। गांव के लोगों को सुबह सूचना मिली की मुख्य चौराहे पर हैंडपंप के पास एक खून से सनी हुई लाश दिखी है। मौके पर भी काफी खून फैला हुआ था। मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मृतक के भाई कानाराम को सूचना दी। कानाराम ने मौके पर पहुंचकर सरपंच को मामले से अवगत कराया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने बताया कि दोनों बाप-बेटे शराब के आदि थे। आए दिन शराब के नशे में झगड़ते रहते थे। ऐसा ही झगड़ा दोनों के बीच शुक्रवार रात भी हुआ। बेटे ने बाप को लाठियों से पीटकर घर से बाहर निकाल दिया। मृतक के सिर पर चोट के गहरे घाव हैं। सिर में चोट लगने से मृतक बेहोश हो गया। वहीं सिर में गहरी चोट और रातभर सर्दी में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। रातभर सर्दी में रहने से उसका पूरा शरीर सुकड़ गया था।

जांच में जुटी है पुलिस

गोगुंदा में हुई इस हत्या की जानकारी मिलते ही गोगुन्दा थाने के एएसआई हरिसिंह जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लिया। इसके बाद पुलिस ने शव को गोगुन्दा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। साथ ही परिवार के लोगों ने मामला दर्ज करवाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *