धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग कर भागे दो बदमाश, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

धौलपुर में पुलिस पर फायरिंग कर भागे दो बदमाश, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस

धौलपुर: कोतवाली थाना क्षेत्र धौलपुर में पुलिस गश्त के दौरान मंगलवार रात दो बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर भाग निकले। धौलपुर के पुराना शहर स्थित ईटाए पाडे में पुलिस के दो जवान गश्त कर रहे थे। पुलिस को संदिग्ध लगने पर बाइक सवारों को रोका तो एक के बाद एक चार फायर कर फरार हो गए। घटना स्थल से 3 खाली कारतूस बरामद किए है। पुलिस बदमाशों की पहचान करने के लिए आस-पास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। जिसमें लाल और काले रंग की पल्सर बाइक पर दो युवक फायरिंग करने के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस अभय कमांड के जरिए सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों की पहचान करने में जुट गई है।

पुलिस ने बार-बार बाइक दौड़ाने पर रोका

कोतवाली थाना क्षेत्र के पुलिसकर्मी भरत और रविंद्र ने बताया कि दिवाली का त्यौहार होने के कारण बाजारों में गश्त की जा रही है। पुराना शहर ईटाए पाडे में दोनों गश्त कर रहे थे। इस दौरान दो युवक तेज रफ्तार से बार-बार बाइक दौड़ा रहे थे। कॉलोनी के लोग भी इससे परेशान हो गए। इस पर बदमाशों को रूकने का इशारा किया मगर टक्कर मारकर भाग गए। अपनी बाइक से दोनों बदमाशों का पीछा किया। थोड़ी दूर जाकर उनकी बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी। जिससे उनकी बाइक गिर गई।

इस दौरान उन्होंने अपनी जेब से पिस्टल निकालकर एक के बाद एक चार फायर कर दिए। फायरिंग की आवाज सुनकर खड़े लोग अपने-अपने घरों में घुस गए। दोनों पुलिस के जवानों ने दीवार के पीछे छुपकर जान बचाई। जिसके बाद बदमाश बाइक उठाकर भाग गए। पुलिस ने घटना स्थल से 3 खाली कारतूस बरामद किए है।है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *