जयपुर। राजस्थान नर्सेज़ एसोसिएशन एकीकृत, न्यू नर्सेज़ भर्ती -राजस्थान संयुक्त संविदा नर्सेज़ एसोसिएशन ने संविदा नर्सेज़ के नियमितीकरण की मांग को लेकर आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर प्रदर्शन किया तथा बाद में सचिवालय पहुंच चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा को मांगो का ज्ञापन सौंपा।
चिकित्सा मंत्री ने सम्पूर्ण मामले को शांतिपूर्वक सुना तथा पद वृद्धि का आश्वासन दिया। मीणा के निर्देश पर अतिरिक्त निदेशक सुरेश कुमार नवल से भी मुलाकात की। प्रदर्शन व वार्ता में पवन मीणा, पंडित जितेंद्र कटारा, समौल चौधरी, कमलेश गुर्जर तथा राजस्थान संयुक्त संविदा नर्सेज़ एसोसिएशन के शंकर गुर्जर, उदय सिंह मीणा, सुनील प्रजापति, मुकेश शर्मा, कमल आदि शामिल थे।