जयपुर : राजस्थान में लच्चर कानून व्यवस्था के कारण अपराधी बेखौफ है। पूरे राज्य की कानून व्यवस्था वेंटिलेटर पर है और इसी कारण आए दिन जन-प्रतिनिधियों को भी धमकियां मिल रही है। यह बात राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल को जान से मारने की धमकी भरे खत मिलने की बाद कही।
सांसद बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार को खींवसर विधायक नारायण बेनीवाल सहित अन्य जन-प्रतिनिधियों को मिली धमकी के मामलों को गंभीरता से लेते हुए उन्हें व उनके परिजनों को तत्काल उच्च स्तरीय सुरक्षा उपलब्ध करवाने की जरूरत है। साथ ही राज्य का आम जन भी कैसे सुरक्षित रहे, इस दिशा में भी सरकार को कारगर कदम उठाने की जरूरत है।
सांसद बेनीवाल ने अपने ट्वीट में सीएम गहलोत को लिखा कि राज्य में इंटेलिजेंस को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए जाने की जरूरत है। वही उन्होंने मामले को लेकर राजस्थान पुलिस के महानिदेशक व जिला पुलिस अधीक्षक नागौर से दूरभाष पर वार्ता कर उन्हें मामलें की तह तक जाकर हर एंगल से जांच करने व ऐसे अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए है।