राजधानी में कोरोना का कहर जारी

jaipur m corona
  •  राज्य में संक्रमितों की संख्या 17155, जयपुर में 3616 आई

जयपुर। कोरोना से राजस्थान के हालात ऐसे बन गए है जैसे कोरोना की सुनामी सी आ गई। बिगड़े हालातों को सुधरने के स्थान पर बिगड़ गए कि एक ही दिन में मौतों का आंकड़ा 155 पर पहुंच गया। गुरुवार को भी मरने वालो की संख्या 158 थी। शुक्रवार को प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 17155 आई। अकेले जयपुर में 3616 संक्रमित मिले हैं। इन सबके बीच अच्छी खबर यह है कि 10034 लोग स्वस्थ हो घर लौटे हैं। जयपुर में 40 कोरोना संक्रमितों की जान गई।

Read More : Chiranjeevi Swasthya Yojana : अब 31 मई 2021 तक लोग योजना के लिए कर सकेंगे आवेदन

प्रदेश के अन्य जिलों पर नजर डाले तो जोधपुर में 2339 नए संक्रमित मिले तो 38 लोगों की जान गई। उदयपुर में 1221 नए संक्रमित मिले और 10 लोगों की जान गई। अलवर में 1011, सीकर में 858 , अजमेर में 580 , कोटा में ७६२ और बीकानेर 612, भीलवाड़ा 555, संक्रमित मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *