मंत्री पद से हटने के बाद बोरे भर-भरकर रघु शर्मा के सचिवालय दफ्तर से निकाले गए गोपनीय डॉक्यूमेंट

3 1637672075 e1637678477499

जयपुर: कैबिनेट मंत्री के पद से हटते ही चले सियासी घटनाक्रम और नए मंत्रियों की नियुक्ति के बाद प्रदेश के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के मंत्री पद से हटते ही सचिवालय की मेन बिल्डिंग में उनके ऑफिस से बोरे भर-भरकर दस्तावेज निकाले गए। पिछले दो दिन से गोपनीय दस्तावेज निकाले जा रहे हैं। मंगलवार को भी मंत्री के ऑफिस रूम और साथ में अटैच स्पेशल असिस्टेंट रूम से एक कर्मचारी गोपनीय कागजों और फाइलों को फाड़-फाड़कर बोरों में भरता नजर आया। बोरों में भरे ऐसे फटे हुए डॉक्यूमेंट्स को भी बोरों का मुंह सीलकर बंद किया गया। ताकि गलती से कोई कागज का टुकड़ा बाहर न गिर जाए। कागजों को मंत्री ऑफिस से ले जाने की कवायद में जुटे कर्मचारी ने अपना नाम नहीं बताया,लेकिन इतना ही कहा कि सारे दस्तावेज भरे बोरे पूर्व मंत्री डॉ रघु शर्मा के पास जा रहे हैं।

आम तौर पर जब सरकारें बदलती हैं, तो पूर्व मंत्रियों का स्टाफ पुराने दस्तावेज फाड़कर बोरों में भरकर फेंकता या जला देता है। सचिवालय में यह नजारा हर विधानसभा चुनाव के बाद नए मंत्रिमंडल की शपथ के ठीक बाद दिखाई पड़ता है। लेकिन अबकी बार गहलोत मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद ही डॉ रघु शर्मा के ऑफिस के बाहर ऐसा नजारा देखने को मिल गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *