जयपुर : CBSE 12th का रिजल्ट नहीं आने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन आखरी तारीख आगे बढ़ाने का फैसला लिया। राजस्थान यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए अब स्टूडेंट्स से 23 जुलाई तक अप्लाई कर सकेंगे। यूनिवर्सिटी की प्रवेश समिति के संयोजक प्रो. एसएल शर्मा के मुताबिक पहले ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 7 जुलाई ही निर्धारित की गई थी। लेकिन सीबीएसई बोर्ड का परीक्षा परिणाम जारी नहीं होने से आवेदन की अंतिम तिथि को 23 जुलाई तक बढ़ाया गया है।
दरअसल, राजस्थान यूनिवर्सिटी में 24 जून से 7 जुलाई तक अंडर ग्रेजुएशन कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसके तहत स्टूडेंट्स महारानी कॉलेज, महाराजा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज और राजस्थान कॉलेज में बीए, बीकॉम, बीएससी पासकोर्स/ऑनर्स कोर्स के साथ ही सर्टिफिकेट कोर्स/ डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए, बीपीए में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते थे। लेकिन CBSE का रिजल्ट नहीं आने की वजह से अब तक सिर्फ RBSE के स्टूडेंट्स ही एडमिशन के लिए अप्लाई कर पाए थे। ऐसे में अब यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा CBSE के स्टूडेंट्स को बड़ी राहत दी गई है।