जयपुर: राजस्थान में मत्रिमंडल विस्तार के बाद गहलोत सरकार की पुनर्गठित मंत्रिपरिषद की पहली बैठक बुधवार को होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मंत्रिपरिषद की बैठक बुधवार शाम चार बजे होगी। सीएम गहलोत इस औपचारिक बैठक में नई टीम के साथ सरकार की भावी कार्ययोजना को लेकर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही 2023 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनता की उचित सुनवाई को लेकर बैठक में नई टीम को निर्देश देंगे।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्रिपरिषद के पुनर्गठन के बाद नए मंत्रियों को विभागों का आवंटन सोमवार को किया। मंत्रिमंडल में बहुप्रतीक्षित फेरबदल के तहत रविवार को सत्तारूढ़ कांग्रेस के 15 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी। उनमें से 11 विधायकों ने कैबिनेट एवं चार विधायकों ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। इनमें तीन राज्य मंत्रियों को पदोन्नत कर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है।