भाजपा वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ का कोरोना से निधन

चित्तौड़गढ़। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री चुन्नीलाल धाकड़ का सोमवार तड़के 4 बजे निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। धाकड़ कोरोना संक्रमित हो गए थे। उनका चित्तौड़गढ़ के एक निजी हॉस्पिटल में एक माह से उपचार चल रहा था। धाकड़ के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर छा गईS है।

चार बार रहे विधायक

चुन्नीलाल धाकड़ बेगू विधानसभा क्षेत्र से चार बार विधायक, दो बार राजस्थान सरकार में राज्य मंत्री, कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष रहे। वे अंतिम समय समय तक लगातार क्षेत्र की राजनीति में सक्रिय रहे। उनका इलाके में काफी दबदबा था। 2013 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने चुन्नीलाल का टिकट काटकर उनकी जगह सुरेश धाकड़ को दे दिया था। चुन्नीलाल धाकड़ ने एकबारगी टिकट वितरण का विरोध भी किया था, लेकिन बाद में धाकड़ का सहयोग कर उनको चुनाव जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।

व्यक्त की शोक संवेदनाएं

सीएम अशोक गहलोत ने शोक जताते हुए ट्वीट किया कि वरिष्ठ भाजपा नेता एवं राजस्थान सरकार में मंत्री रहे श्री चुन्नीलाल धाकड़ के निधन पर मेरी गहरी संवेदनाएं। ईश्वर से प्रार्थना है, शोकाकुल परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें।

वही, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने भी ट्वीट करते हुए संवेदनाएं व्यक्त कि और लिखा ‘भाजपा के वरिष्ठ नेता, पूर्व राज्यमंत्री एवं बेगू विधायक श्री चुन्नी लाल धाकड़ जी के निधन से स्तब्ध हूँ। इस दुःखद घड़ी में समस्त भाजपा परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ खड़ा है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वह दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को सम्बल प्रदान करें।

इसके अलावा प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनियां, चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने पूर्व मंत्री चुन्नी लाल धाकड़ के निधन पर शोक जताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *