उज्जैनः मध्यप्रदेश के उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर को 80 दिनों के बाद आज से फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए इस साल 9 अप्रैल से मंदिर में आम जनता का प्रवेश बंद कर दिया गया था । पिछले साल शुरू हुई इस कोरोना महामारी के चलते महाकालेश्वर मंदिर को दूसरी बार बंद करना पड़ा था।
महाकालेश्वर मंदिर को आज सुबह 6 बजे से श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया है। हालांकि, मंदिर के गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। भगवान महाकाल के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। मंदिर में उन्हीं को प्रवेश दिया जा रहा है, जो कोविड-19 का कम से कम एक टीका लगा चुके हैं या जिनकी 48 घंटे पहले कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। मंदिर में प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं को सर्टिफिकेट दिखाना जरुरी है।
जय श्री महाकालेश्वर
दि 28.06.2021 को ज्योतिर्लिङ्ग श्री महाकालेश्वर जी का भस्म आरती श्रृंगार दर्शन pic.twitter.com/QLjP5wjx8l— Shree Mahakaleshwar Ujjain (@ujjainmahakal) June 28, 2021
हर दिन महाकालेश्वर मंदिर में सुबह 6 बजे से शाम 8 बजे तक आएंगे श्रद्धालु
सुबह छह बजे से शाम आठ बजे के तक 3,500 श्रद्धालुओं को महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा। इसके लिए दो-दो घंटे के सात स्लॉट बनाये गये हैं। एक स्लॉट में केवल 500 लोगों को प्रवेश की अनुमति होगी।