भाजपा ने घनश्याम तिवाड़ी को बनाया राज्यसभा उम्मीदवार

घनश्याम तिवाड़ी

जयपुर। राजस्थान की चार राज्यसभा सीटों के लिए 10 जून को चुनाव है। राजस्थान की 4 सीटों पर हो रहे राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने घनश्याम तिवाड़ी के नाम की घोषणा कर दी है। वहीं, कांग्रेस की तरफ से अभी कोई नाम सामने नहीं आया है। चुनाव के लिए 24 मई से नॉमिनेशन प्रोसेस शुरु हो चुका है। आज रविवार की छुट्टी होने के कारण नॉमिनेशन दाखिल नहीं होंगे। 31 मई नॉमिनेशन की आखिरी तारीख है। बीजेपी ने आज दिल्ली में संसदीय बोर्ड की बैठक रखी थी। इसमें ही घनश्याम तिवाड़ी का नाम फाइनल हुआ।

संघ परिवार से जुड़े रहे घनश्याम तिवाड़ी भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे हैं। वसुंधरा सरकार में वह मंत्री भी थे। तिवाड़ी भैरोंसिंह शेखावत के जमाने से ही जनसंघ से जुड़े रहे हैं। इस सूची में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड समेत नौ राज्यों से 16 लोगों को उम्मीदवार बनाया है। इस सूची में सबसे ज्यादा छह उम्मीदवार उत्तर प्रदेश से हैं। इनमें केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को कर्नाटक से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं पियूष गोयल को महाराष्ट्र से, कविता पार्टीदार को मध्य प्रदेश से, घनश्याम तिवारी को राजस्थान से उम्मीदवार बनाया गया है।

5 6098362018492843241 page 001 5 6098362018492843241 page 002

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *