जयपुर: अरब सागर में उठे चक्रवाती तूफान बिपारजॉय का कहर अब राजस्थान में असर बरपाने लगा है। चक्रवाती तूफान के असर से राजस्थान के कई इलाकों में शनिवार को भी भारी बारिश हुई। तूफान के कहर बाड़मेर, माउंट आबू, सिरोही, उदयपुर, जालोर, जोधपुर और नागौर में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसके चलते बाड़मेर के कई हिस्सों से बाढ़ जैसे हालात बने हैं। 50 से 60 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। बिपरजॉय 17KM प्रति घंटा की स्पीड से जोधपुर-पाली की तरफ आगे बढ़ रहा है।
बाड़मेर के कई हिस्सों में बाढ़ के कारण एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों को तैनात किया गया है। साथ ही सेना को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इसके अलावा कई सीमावर्ती गांवों में बीएसएफ की टीमें भी तैनात की गई हैं। खराब मौसम के चलते पाली के जैतारण थाना क्षेत्र में 11KV बिजली लाइन का तार गिरने से बंजाकुडी गांव की 16 साल की किशोरी की मौत हो गई। इस हादसे में एक बछड़ी भी करंट से झुलसकर मर गई। पिछले 24 घंटे के दौरान जालोर, सिरोही और रेगिस्तानी जिले बाड़मेर में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिला।
सिरोही के माउंट आबू में 8.4 इंच बारिश दर्ज की गई। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने भी सिरोही और जालौर में बाढ़ की स्थिति की आशंका जताई है। जयपुर में भी सुबह से बादल छाए हैं। इस बीच शाम को हल्की बारिश भी शुरू हो गई। मौसम विभाग ने बाड़मेर, जालोर, सिरोही और पाली के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। रेलवे ने बाड़मेर से गुजरने वाली 14 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसी तरह उदयपुर से दिल्ली और मुंबई की दो उड़ानें भी रद्द की गई हैं।
बाड़मेर जिले के सेड़वा, धनाऊ और चोहटन क्षेत्र बारिश और आंधी से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। तहसील, एसडीएम आवास और थाना समेत कई सरकारी भवनों में पानी भर गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई गांवों में पांच से छह फीट पानी घरों में घुस गया है जबकि निचले इलाकों में यह आठ फीट के आसपास रहा है। ऐसी ही स्थिति चोहटन और धनाऊ में है जहां घरों में पानी घुस गया है।