जयपुर। राज्य उपभोक्ता विवाद परितोष आयोग के सदस्य शैलेन्द्र भट्ट ने हरीश चंद्र माथुर राजस्थान राज्य लोक प्रशासन संस्थान में “राज्य प्रशासनिक सेवा बेच 2021 के प्रशिक्षु अधिकारियों से सामाजिक क्षेत्र के कई अनुभव साझा किए। साथ ही उन्हें नए उपभोक्ता अधिनियम2019 के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर संस्थान के अतिरिक्त निदेशक टीकमचंद बोहरा(आईएएस) ने स्वयं की लिखी पुस्तक “रज भारत की चंदन सी” की प्रति भेंट की।