जयपुर। वित्तीय क्षेत्र की अग्रणी कंपनी रविकाश फाइनेंसियल सर्विसेज ने पत्रकारिता,जनसंचार और लेखन के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए वरिष्ठ पत्रकार और लेखक बाल मुकुंद ओझा को सम्मानित किया। रविकाश के निदेशक रवि ढींगरा ने बताया की वरिष्ठ पत्रकार ओझा पिछले 50 से भी अधिक वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रीय है। इस अवधि में देश और प्रदेश के दर्जनों समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में विभिन्न सम सामयिक विषयों पर अपने लेखन के जरिये आमजन को जागरूक किया।
रविकाश के संस्थापक निदेशक विकास ओझा ने बताया की रविकाश फाइनेंसियल ने पिछले वित्त वर्ष में 350 करोड़ से अधिक के क़र्ज़ विभिन्न क्षेत्रों में जरूरतमंदों को उपलब्ध कराएं ।