विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को लौटाए हुए आईफोन वापस लेने और उपयोग करने के दिए निर्देश

जयपुर : आईफोन लौटाने वाले बीजेपी विधायकों को सोमवार को स्पीकर सीपी जोशी ने इन्हें वापस लेकर उपयोग करने के निर्देश दिए हैं। 23 फरवरी को प्रदेश का बजट पेश करने वाले दिन ​सभी विधायकों को इस बार आईफोन गिफ्ट किए गए थे। बीजेपी विधायक दल ने आईफोन वापस लौटाने का फैसला किया था, जिसके बाद ज्यादातर बीजेपी विधायकों ने इन्हें विधानसभा को वापस लौटा दिया। स्पीकर ने बीजेपी विधायकों को लौटाए हुए आईफोन विधानसभा से वापस लेकर उपयोग करने को कहा है।

स्पीकर जोशी ने कहा कि सरकार हर बजट में गिफ्ट के तौर पर विधायकों को बैग देती है, इस बार विधानसभा के कहने पर आईफोन दिए गए थे ताकि आईटी का बेहतर उपयोग करके बजट और दूसरी सामग्री देख सकें। इन आईफोन का उपयोग होना जरूरी है तभी उस पैसे का सदुपयोग होगा। पहले मैं निवेदन करना चाहता था, लेकिन आप निवेदन माने या न मानें, इसलिए मैं अब अध्यक्ष के नाते सबकी अनुमति से यह निर्देश देता हूं कि भाजपा विधायक लौटाए हुए आईफोन विधानसभा से वापस लें और उनका उपयोग करें। प्रभावशाली ढंग से आईटी का उपयोग विधायी कामकाज में हो, इसीलिए विधायकों को आईफोन देने का फैसला किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *