अंकित का “दिल का यू” गाना रिलीज

WhatsApp Image 2023 02 15 at 6.52.51 PM e1676470234642

जयपुर: पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन ने आज युवा संगीत कंपोजर अंकित भट्ट के “दिल का यू” नए गाने की सीडी एव पोस्टर रिलीज किया। दिल का यू इस गाने को युवा गायक सुमित सपेरा ने अपनी आवाज दी है। गाने को कंपोज और संगीत अंकित भट्ट ने दिया है। इस गाने के लेखक गीती भट्ट है l गाने की रिकॉर्डिंग कल्पना संगीत विद्यालय स्थित राजन स्टूडियो में की गई।

इस अवसर पर पंडित आलोक भट्ट, गायक गौरव जैन, संजय रायजादा, उस्ताद जफर मोहम्मद,नवल डांगी, संजय महेश्वरी, श्रीमती अंजू भट्ट सहित जयपुर के संगीत प्रेमी उपस्थित थे। इस अवसर पर कल्पना संगीत विद्यालय की और से पद्मश्री उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन को शॉल, स्मृति चिन्ह एवं नारियल भेंट कर सम्मानित किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *