जयपुर : वीनस मिसेज इंडिया 2022 का ग्रैंड फिनाले जयपुर शहर के एक होटल में संपन्न हुआ। जिसमें देश की 25 से अधिक महिलाओं ने शिरकत की। प्रतिभागियों ने रैंप वॉक ग्राउंड, इंट्रोडक्शन, क्रॉउन कन्वेंशन आंसर राउंड में अपना हुनर दिखाया। विनस मिसेज इंडिया दो कैटेगरी में आयोजित किया गया था। पहले कैटेगरी में अंजना धवन एवं दूसरी कैटेगरी में डॉक्टर आशा लता को वीनस मिसेज इंडिया 2022 का खिताब दिया गया।
शो डायरेक्टर के.के. कश्यप ने बताया कि हाल में ही गोवा में सीजन फर्स्ट संपन्न हुआ था। वहां ऑल ओवर इंडिया के 25 फाइनलिस्ट ने अपनी शानदार पेशकश दिखाई थी। प्रथम कैटेगरी में 21 से 35 वर्ष की महिलाएं एवं द्वितीय कैटेगरी में 36 से 50 हेलो को मौका दिया गया था। सभी प्रतिभागियों को क्रॉउन दिया गया। जूरी पैनल में टोटल मेक ओवर की निदेशक मीनाक्षी चौधरी, फैशन डिजाइनर कृति राठौर, पूनम शर्मा, मेजर सोनिया ने विजेताओ की घोषणा की और क्रॉउन, ट्राफी देकर सम्मानित किया।