अलवर: राजस्थान के प्रमुख इंडस्ट्रियल एरिया नीमराणा में प्लाईवुड-फर्नीचर बनाने वाली आरआर फैक्ट्री आग की चपेट में आ गई। पूरी फैक्ट्री जलकर तबाह हो गई। आरआर के मालिक को करोड़ों रुपए का नुकसान हो गया। पूरे फैक्ट्री में केमिकल के ड्रम भी थे, इस कारण आग इतनी तेज हो गयी। आसपास के क्षेत्र की सब दमकलों को बुलाकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। हादसे के वक्त फैक्ट्री में 200 कर्मचारी काम कर रहे थे, जो समय रहते दौड़कर बाहर निकल गए।
फैक्ट्री के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि बुधवार सुबह करीब 9 बजे के आसपास धुआं दिखने लगा। तब पता चला कि फैक्ट्री में आग लगी है। कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री में आग फैल गई। इसके बाद तुरंत फैक्ट्री मालिक और कर्मचारियों ने पुलिस और अग्निश्मन केंद्र को सूचना भेजी। दमकल मौके पर पहुंची, तुरंत आग बुझाने में लग गई। दमकल कर्मचारियों के अनुसार आग बुझाने में अभी कई घंटे का समय लग सकता है। इस कारण भिवाड़ी और बहरोड़ से दमकल वाहनों को आने में काफी समय लग गया।
20 कंटेनर माल तैयार था
फैक्ट्री के प्रोडेक्शन मैनेजर जय प्रकाश ने बताया कि फर्नीचर बनाने वाली इस कंपनी में करीब 20 कंटेनर तैयार माल सहित पैकेजिंग का पूरा माल जलकर खाक हो गया। नीमराणा क्षेत्र की तीनों दमकल गाड़ियों के खराब होने के चलते दमकल गाड़ियों को बहरोड़ से बुलाना पड़ा। इससे समय ज्यादा लग गया। इस दौरान आग से पूरी फैक्ट्री तबाह हो गई। उन्होंने बताया कि सुबह कंपनी में करीब 200 कर्मचारी काम कर रहे थे। सभी ने भागकर अपनी जान बचाई। करोड़ों का माल जलकर खाक हो गया, लेकिन कोई जन हानि नहीं हुई है।