SC में केंद्र की याचिकाएं तैयार करने वाली ड्राफ्ट कमेटी में अजमेर की अल्पना शर्मा

SC में केंद्र की याचिकाएं तैयार करने वाली ड्राफ्ट कमेटी में अजमेर की अल्पना शर्मा

जयपुर: सुप्रीम कोर्ट (SC) की वकील अल्पना शर्मा को केंद्रीय कानून मंत्रालय की ओर से सुप्रीम कोर्ट (SC) में भारत सरकार याचिकाएं तैयार करने वाली ड्राफ्ट कमेटी में नियुक्त किया गया है। मूल राजस्थान अजमेर की एडवोकेट अल्पना शर्मा ने बहुत ही कम समय में देश एवं विदेश के कानून जगत में अपनी पहचान बनाई है। नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी भोपाल से कानून स्नातक अल्पना ने एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर से एलएलएम में गोल्ड मेडल हासिल किया। सिविल केसेस, क्राइम, उपभोक्ता मामले, जनहित याचिकाएं, आपराधिक एवं साइबर लॉ की एक्सपर्ट अल्पना लीगल रेगुलेटरी फ्रेमवर्क इन फाइनेंशियल सर्विसेज में भी विशेषज्ञ हैं।

2014 में बीजिंग चीन की यूनिवर्सिटी ऑफ पॉलिटिकल साइंस एंड लॉ में हुए लॉ शूट कंपटीशन में भी हिस्सा ले चुकी हैं। अब केंद्र सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट (SC) के समक्ष दी जाने वाली याचिकाओं को पेश करने वाले पैनल की सदस्य नियुक्त की गई है। उनका कार्यकाल 3 वर्ष तक के लिए होगा। देश एवं विदेश की कई लाॅ मैगजीन में उनके रिसर्च पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। इनमें ग्लोबलाइजेशन का इंडियन इकोनामी पर असर, आजाद भारत के प्रशासन में राजनीतिक दलों का योगदान, मानवाधिकार हनन एवं महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और भेदभाव सहित कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय मुद्दे शामिल हैं। वे कंजूमर सेल, केयर एनवायरनमेंट फॉर लाॅ सेल, सेल फॉर रिसर्च एंड इंटरनेशनल लॉ की भी सदस्य रही हैैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *