अजमेर: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिसे अभ्यर्थी रीट की ऑफिशियल वेबसाइट reetbser2022.in से डाउनलोड कर सकते हैं। राजस्थान में 46,500 पदों के लिए 23 और 24 जुलाई को 2 पारियों में REET परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पेपर 1 सुबह 10 बजे से 12 बजकर 30 मिनट तक, जबकि पेपर – 2 दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजकर 30 मिनट तक निर्धारित है। परीक्षा केंद्र में पहली पारी के अभ्यर्थी को 9 बजे जबकि दूसरी पारी के अभ्यर्थी को 2 बजे तक ही एंट्री दी जाएगी।
REET भर्ती परीक्षा में कुल 15,66,992 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे। इनमें से 13,65,831 लाख राजस्थान से है। जबकि, 2,01,161 लाख अभ्यर्थी अन्य दूसरे राज्यों से परीक्षा देने राजस्थान आएंगे। वहीं राजसथान में सबसे ज्यादा 3 लाख 50 हजार 713 अभ्यर्थी जयपुर में परीक्षा देंगे।
रोडवेज, सिटी बसों के साथ मेट्रो का सफर भी REET अभ्यर्थी के लिए फ्री
कैंडिडेट के आने-जाने के लिए राजस्थान सरकार ने रोडवेज, सिटी बसों में भी फ्री सफर की राहत दी है। इसके तहत राजस्थान सीमा में 21 जुलाई से 26 जुलाई तक रीट अभ्यार्थी अपना एडमिट कार्ड दिखाकर प्रदेश में कहीं भी फ्री में सफर कर सकेंगे। जबकि 22 से 25 जुलाई तक अभ्यार्थी जयपुर मेट्रो में भी फ्री में सफर कर सकेंगे।
ऐसे करे REET Admit Card 2022 डाउनलोड
- सबसे पहले अभ्यर्थी REET की आधिकारिक वेबसाइट – reetbser2022.in पर जाएं।
- डाउनलोड REET एडमिट कार्ड 2022 (REET Admit Card 2022) लिंक पर क्लिक करें।
- स्क्रीन पर एक नया पेज दिखाई देगा, जहां उम्मीदवार फॉर्म नंबर और जन्म तिथि दाल सबमिट बटन पर क्लिक करे।
- उसके बाद REET हॉल टिकट स्क्रीन पर दिखाई देगा।
- अब इसे डाउनलोड करें।
यह रहा डायरेक्ट लिंक – Download REET Admit Card 2022