अजमेर: जिले की नसीराबाद सदर थाना पुलिस ने अवैध डोडा पोस्ट रखने के आरोप में एक आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 25 किलो डोडा बरामद किया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच नसीराबाद एसएचओ को सौप दी है।
नसीराबाद थाना अधिकारी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम पाबूधान में नरपत उर्फ नेता ने अपने मकान के पीछे बाड़े में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त रख रखा है। जिसको वह बेचने की फिराक में है। जिसको तुरन्त ही जाकर पकड़ा जाए तो उसके पास काफी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त मिल सकता है। मिली सूचना पर थाने के जाब्ता के साथ ग्राम पाबूवान रवाना होकर ग्राम पावधान पर पंहुचे।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी नरपत उर्फ नेता के मकान के पीछे बाड़े में जाकर तलाशी ली गई तो जानवरों के चारे में दो काले रंग के प्लास्टिक के कट्टे छुपे हुए दिखाई दिए। जिनको जाब्ते की मदद से चारे से बाहर निकाल दोनो कट्टो का खोलकर चैक किया तो पूर्व अनुभव के आधार पर नमी युक्त डोडा पोस्त का छिलका होना पाया गया। जिसपर नरपत उर्फ नेता को उक्त डोडा पोस्त के छिलको को अपने कब्जे में रखने बाबत लाईसेंस व परमिट के बारे में पूछा तो नरपत उर्फ नेता ने अपने पास कोई परमिट व लाईसेंस नहीं होना बताया। जिसपर आरोपी नरपत उर्फ नेता द्वारा अवैध रूप से डोडा पोस्त के छिलकों को अपने कब्जे में रखने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से 25 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया है। मामले की जांच नसीराबाद थाना अधिकारी को दो गयी है।