जयपुर: राजस्थान में तबादले का दौर जारी है एक बार फिर कार्मिक विभाग ने IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं। जिस लिस्ट में 3 एडीजी, 2 आईजी, 1 डीआईजी दो पुलिस अधीक्षक सहित तीन विशेषाधिकारी को बदला है। सरकार ने वीके सिंह का हालही में तबादला किया था, लेकिन फिर से वीके सिंह को एडीजी ट्रैफिक से हटाकर सरकार ने एडीजी साइबर क्राइम में लगाया, लेकिन आज फिर तबादला सूची जारी कर वीके सिंह को एडीजी टेलिकम्युनिकेशन में लगा गया। वीके सिंह का ट्रांसफर चर्चा में बना हुआ है।
वंदिता राणा को एसपी दौसा लगाया
मालिनी अग्रवाल एडीजी ट्रेनिंग, सचिन मित्तल साईबर अपराध, वीके सिंह एडीजी टेलिकम्युनिकेशन में लगाया गया है। गौरव श्रीवास्तव आईजी कानून एवं व्यवस्था, राजेंद्र सिंह आईजी आरएसी, समीर कुमार सिंह प्राचार्य प्रशिक्षण केंद्र अजमेर, संजीव नैन डीसीपी वेस्ट जयपुर और वंदिता राणा को एसपी दौसा लगाया गया है। राजेंद्र कुमार को विशेषाधिकारी अनूपगढ़, पूजा अवाना विशेषाधिकारी दूदू, देवेंद्र कुमार विश्नोई विशेषाधिकारी गंगापुर सिटी लगाए गए है।