जयपुर : ACB ने बगरू थानाधिकारी रतनलाल को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए ट्रेप किया है। थानाधिकारी रतनलाल ने गद्दा व्यापारी से गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 21 हजार रुपए मांग की थी। व्यापारी की शिकायत पर ACB ने ट्रेप कर बगरू थानाधिकारी को गिरफ्तार कर लिया। व्यापारी से 15 हजार रुपए पहले ही थाने में भी ले लिए थे।
ACB डीजी बीएल सोनी ने बताया कि बगरू थाने के इंस्पेक्टर रतनलाल खटीक को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि व्यापारी घनश्याम डोकवानी ने ACB जयपुर में शिकायत दी थी कि वह गद्दा व तकिया का व्यापार करता है। एसएचओ रतनलाल ने उसे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में 21 हजार रुपए रिश्वत मांग कर रहे है। शिकायत मिलने पर एसीबी ने शिकायत का सत्यापन कराया। मामला सही पाए जाने पर ACB ने ट्रेप की योजना बनाई। परिवादी ने जैसे ही 10 हजार रुपए एसएचओ को दिए बाहर बैठी ACB टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
बगरू थाने में ही व्यापारी के खिलाफ एक परिवाद दर्ज हुआ था। व्यापारी को एक पार्टी ने कोरोना में माल बनाने का ऑर्डर दिया था। व्यापारी उसे कोरोना काल होने के कारण माल बना कर नहीं दे सका। उसने रुपए भी नही लौटाए थे। तब उसकी शिकायत बगरू थाने में की गई थी। उससे थाने में पहले ही 15 हजार रुपए ले लिए थे। फिर भी एसएचओ रतनलाल मामले को रफा दफा करने और गिरफ्तारी नहीं करने की एवज में रुपए मांग कर परेशान कर रहा था।