जयपुर: पुलिस कस्टडी में एक वाहन चोर की मौत का मामला सामने आया है। प्रताप नगर थाना पुलिस कार चोर को कस्टडी में लेकर पूछताछ कर रही थी। पुलिस की पिटाई से वाहन चोर की मौत हो गयी है। गुरुवार रात तबीयत बिगड़ने पर उसे SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। SMS हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में शव का मेडिकल बोर्ड पोस्टमार्टम किया।
एडि. डीसीपी (ईस्ट) अवनीश कुमार ने बताया- वाहन चोर नितेश सोनी (25) आगरा रोड खोह नागोरियान का रहने वाला था। उसके खिलाफ वाहन चोरी के 8 मामले दर्ज हैं। वाहन चोरी के मामले में प्रताप नगर थाना पुलिस उसे पकड़कर पूछताछ के लिए लाई थी। प्रताप नगर थाने में पुलिस कस्टडी के दौरान गुरुवार रात उससे पूछताछ की जा रही थी। पूछताछ के दौरान उसकी तबीयत खराब हो गई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे RUHS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। हालत बिगड़ते देखकर डॉक्टर्स ने नितेश को SMS हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।