रोडवेजकर्मियों को 01 अप्रेल से 7वां वेतनमान

अनुकम्पा नियुक्ति

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा बजट-2022-23 में रोडेवजकर्मियों को सातवें वेतनमान के लाभ की घोषणा के क्रम में राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने राजस्थान रोडवेज के कर्मचारियों व अधिकारियों के लिए राजस्थान सिविल सेवा (पुर्नरक्षित वेतन) नियम, 2017 के अन्तर्गत पुर्नरक्षित वेतनमान 01.04.2022 से देने के आदेश आज जारी किये।

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय से आज जारी आदेशानुसार कर्मचारियों व अधिकारियों के राजस्थान सिविल सेवा (पुर्नरक्षित वेतन) नियम, 2017 के अन्तर्गत पुर्नरक्षित वेतनमान 01.04.2022 से दिया जाना है। राजस्थान रोडवेज के 13000 से भी ज्यादा कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा। राजस्थान सिविल सेवा (पुर्नरक्षित वेतन) नियम, 2017 के अन्तर्गत पुर्नरक्षित वेतनमान 01.04.2022 से किये जाने पर लगभग 13.00 करोड़ रू. का वित्तीय भार आयेगा।

आरएसआरटीसी ऑफिसर्स एसोसिएशन के महामंत्री सुधीर भाटी ने सातवें वेतनमान का लाभ रोडवेज कर्मियों को देने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं राजस्थान रोडवेज की सीएमडी संदीप वर्मा का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *