अवैध खनन संयुक्त अभियान में तीन दिन में 25 हजार टन खनिज जब्त, एक करोड़ से अधिक की राशि वसूल – एसीएस डॉ. अग्रवाल

खनिज

जयपुर। राज्य में अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के खिलाफ पांच विभागों द्वारा 15 मई से चलाए जा रहे संयुक्त जांच अभियान के तीन दिनों में 257 प्रकरणों में 248 वाहन व मशीनरी आदि जब्त कर एक करोड़ रुपए से अधिक की राशि वसूल की जा चुकी है। अतिरिक्त मुख्य सचिव माइंस डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि वसूल राशि के अलावा 223 वाहन व मशीनरी संबंधित थानों में सुपुर्द होने के साथ ही करीब 25 हजार टन खनिज जब्त किया जा चुका है। अब तक 21 एफआईआर पुलिस में दर्ज कराई जा चुकी है।

एसीएस माइंस डॉ. अग्रवाल ने बताया कि जिला कलक्टर द्वारा माइंस, वन, राजस्व, परिवहन और पुलिस विभाग के संयुक्त जांच दल में राजस्व विभाग से उपखण्ड स्तर के अधिकारी, पुलिस विभाग से उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी, परिवहन विभाग से उपनिरीक्षक-निरीक्षक स्तर के अधिकारी और वन विभाग से रेंजर स्तर के अधिकारी लगाये गये हैं। माइंस विभाग से खनि अभियंता/खनि अभियंता सतर्कता, सहायक खनि अभियंता/सहायक खनि अभियंता सतर्कता, भू वैज्ञानिक एवं तकनिकी कर्मचारी शामिल होंगे। इसके साथ ही विभाग मेें उपलब्ध खनि रक्षक और बोर्डर होमगार्ड को शामिल किया गया है।

खनिज

डॉ. अग्रवाल ने बताया कि अभियान के दौरान तीन दिनों में सर्वाधिक 29 प्रकरण जयपुर में दर्ज करने के साथ ही 30 वाहन की जब्ती व सर्वाधिक 11 लाख 55 हजार 863 रु. की वसूली की जा चुकी है। जयपुर में अब भी 29 जब्त वाहन मशीनरी थानों में हैं तो 359 टन खनिज जब्त है। राज्य में सर्वाधिक 21346 टन खनिज की जब्ती बूंदी में की गई है। सर्वाधिक 10 एफआईआर सिरोही में दर्ज हुई है। भीलवाड़ा में 22, जोधपुर में 17, अजमेर व सिरोही में 16-16, नागौर में 12 व पाली, टोंक में 11-11 अवैध खनन, परिवहन व भण्डारण के प्रकरण आए हैं। निदेशक माइंस कुंज बिहारी पण्डया ने बताया कि अभियान के दौरान खान, राजस्व, परिवहन, वन एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा अवैध खनन, परिवहन और भण्डारण के प्रकरणों में अपने अपने विभागीय नियमों के अनुसार सख्त से सख्त निरोधात्मक व कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने बताया कि संयुक्त दल द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पलिस बल की व्यवस्था की जा रही है। जब्त शुदा खनिजों में प्रमुख रुप से बजरी के साथ ही मेसेनरी स्टोन, फेल्सपार, क्रेशर डस्ट, चाईनाक्ले, सिलिका सैंड, लाईम स्टोन, बेन्टोनाईट, क्रेशर ग्रिट आदि खनिज है। अभियान का पर्यवेक्षण अतिरिक्त निदेशक खान सतर्कता मुख्यालय नरेन्द्र कुमार कोठ्यारी कर रहे हैं। अतिरिक्त निदेशक माइंस जोन व एसएमई अपने क्षेत्र में संयुक्त जांच दल से समन्वय बनाए हुए हैं।

खनिज

एसएमई जयपुर प्रताप मीणा के नेतृत्व में एमई श्रीकृष्ण शर्मा व दल के सदस्यों ने जयपुर मेें 30 वाहन जब्त किए हैं। बुधवार को ही जयपुर में 8 वाहन अवैध बजरी परिवहन के रेनवाल मांजी, रामनगरिया में एक-एक और प्रतापनगर में दो व बगरु में 4 बजरी के जब्त कर संबंधित पुलिस स्टेशनों में सुपुर्द कराया गया है। इससे पहले आंधी में 2, सांगानेर में 1, मानसरोवर में 2, हरमाड़ा में 3, प्रतापनगर में 1, चंदवाजी में 1 वाहन बजरी व चेजा पत्थर का अवैध परिवहन करते हुए वाहन जब्त किए गए है। मीणा ने बताया कि अलवर के राजगढ़ मेें मार्बल का परिवहन करते चार वाहन, नीम का थाना में एक जेसीबी, कोटपुतली में ग्रिट का एक डम्पर, दौसा में एक डम्पर मेन्टोनाइट, टोंक के मालपुरा में एक डम्पर व मशीनरी जब्त की गई है। उदयपुर जोन में अतिरिक्त निदेशक महेश माथुर के निर्देशन में कार्यवाही जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *