शादी के लिए दुबई से लाया काली मिर्च में छिपा 2 सोने के बिस्किट, जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा गया

2 1639387740

जयपुर: जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोमवार को कस्टम डिपार्टमेंट ने कार्रवाई करते हुए एक युवक से 200 ग्राम सोने के दो बिस्किट पकड़े। जिनकी कीमत करीब 10 लाख रुपए है। ये बिस्किट काली मिर्च के पैकेट में छिपा रखे थे। बैग की एक्स-रे स्कैनिंग के दौरान ये पकड़ में आए। सोने की मार्केट वैल्यू 20 लाख रुपए से कम होने के कारण युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। हालांकि विभाग ने सोना जब्त कर लिया। सोना लेकर आए चूरू के 28 वर्षीय युवक ने बताया कि वह दुबई में ड्राइवर है। कुछ दिन पहले ही जयपुर आकर वापस दुबई लौटा था। उसने बताया कि उसकी करीब एक महीने बाद शादी है। शादी में उपयोग के लिए यह सोना खरीदा था।

कस्टम के कमिश्नर राहुल नांगरे ने बताया कि कार्रवाई असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल के नेतृत्व में की गई। स्पाइस जेट की दुबई-जयपुर फ्लाइट में आए एक पैसेंजर के बैग की एक्सरे स्कैनिंग के दौरान सोने के बिस्किट डिटेक्ट हुए। सोने के दोनों बिस्किट कार्बन पेपर में पैक किए गए थे। उन्हें मसालों के बीच में छुपा कर रख रखा था, ताकि एक्सरे मशीन में यह डिटेक्ट न हो सके। जब मशीन में बैग को स्कैन किया तो उसमें मैटल होने का शक हुआ। बैग खुलाया तो उसमें मसालों के पैकेट थे। इन पैकेट के बीच में टेप से लिपटे गोल्ड पैकेट को खोला तो उसमें दो बिस्किट मिले। सोने का कुल बाजार मूल्य करीब 9 लाख 86 हजार रुपए है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *