- कोरोना संक्रमण व ‘जन अनुशासन पखवाड़े’ के चलते लिया फैसला
जयपुर। विभिन्न मांगों को लेकर चल रहा पटवारियों का आंदोलन मंगलवार को स्थगित हो गया है। जयपुर स्थित शहीद स्मारक पर पटवारी (Patwari) 15 जनवरी से धरने पर बैठे हुए थे। उन्होंने कोरोना संक्रमण (Corona) व ‘जन अनुशासन पखवाड़े’ के चलते यह फैसला लिया है। राजस्थान पटवार संघ (Rajasthan Patwar Sangh) ने धरना 3 मई तक के लिए स्थगित किया है। वहीं पटवार मंडलों पर कार्य का बहिष्कार यथावत चलता रहेगा।
बता दें कि इससे पहले प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना का असर पटवारियों के आंदोलन पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा था। इसी के चलते राजस्थान पटवार संघ ने शहीद स्मारक पर चल रहे धरने में पटवारियों की संख्या में कटौती करने का निर्णय किया था।
पिछले 15 महीने से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे
गौरतलब है कि राजस्थान पटवार संघ के बैनर तले प्रदेश के पटवारी पिछले 15 महीने से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और 15 फरवरी से पटवारी शहीद स्मारक पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हैं। लगातार दो जिलों के पटवारी यहां सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर आक्रोश जाता रहे थे, लेकिन कोरोना की दूसरी लहर लगातार बढ़ रही है।