- प्रदेश के अकेले चार जिलों में पौने छह हजार, महाविस्फोट
- कई अन्य जिलों में भी हालात बनते जा रहे नाजुक
- जयपुर में 1963,जोधपुर में 1695,कोटा में 1116, उदयपुर में 1001
- चिकित्सा व्यवस्था चरमराई
जयपुर। कोरोना महामारी की दूसरी लहर राजस्थान को लीलती जा रही हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटो में 105154 पॉजिटिव केस रिकॉर्ड किये गए। सरकार के कड़े कदमों के बावजूद कोरोना की चेन टूटने का नाम नहीं ले रही। राजस्थान भी देश के उन दस राज्यों में शामिल हो गया हैं जहां सबसे अधिक कोरोना संक्रमित प्रतिदिन आ रहे हैं। प्रदेश में मृतको का आंकड़ा आज बढ़कर 42 जा पहुंचा। कोरोना की ये दूसरी लहार इतनी तेजी से बढ़ रही हैं कि सरकार को लॉक डाउन जैसे कड़े कदमो को लंबी अवधि के लिए बढ़ाने पर सोचने को मजबूर होना पड़ा है। फैसले लेने को मजबूर होना पड़ रहा हैं। प्रदेश के चार बड़े शहरों जयपुर में 1963, जोधपुर में 1695, कोटा में 1116, उदयपुर में 1001 संक्रमित मिले हैं। 33 जिलों में कोई से जिला अछूता नहीं बचा हैं। बीस से अधिक जिलों में संक्रमितो का आंकड़ा तीन अंको से अधिक है। राजस्थान का मॉडल माने जाने वाला भीलवाड़ा भी फिर से कोरोना की जकड़ में पूरी तरह आ गया है। इसी तरह अलवर, अजमेर आदि जिलों में भी हालात तेजी से बिगड़ रहे हैं। अस्पतालों में चिकित्सा संसाधन कम पड़ने लगे हैं।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष एवं शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा और उनकी पत्नी,अमीन कागजी सहित कई राजनेता कोरोना पॉजिटिव पाये गए ।
रिकवरी रेट में 12% से ज्यादा गिरावट
अभी राजस्थान में 59 हजार 999 एक्टिव केस हैं। कोरोना की संक्रमण दर राज्य में 12 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। रिकवरी रेट भी पिछले 17 दिन में 96.55% से गिरकर 84.39% हो गया है यानी इसमें 12% से ज्यादा गिरावट आई है।