चुनाव आयोग के बैन के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना, पेंटिंग बनाकर जताया विरोध

0
737

कोलकाता। चुनाव आयोग के बैन के खिलाफ ममता बनर्जी का धरना शुरू हो गया है। चुनाव आयोग के निर्देशों का सांकेतिक विरोध जताने के लिए ममता बनर्जी ने गले में काले रंग की चादर लपेट रखी है। ममता बनर्जी ने इस दौरान विरोध जताने के लिए पेंटिंग भी बनाई। धरना के दौरान ममता बनर्जी ने काले कलर का मास्क भी पहना है। धरना देने ममता बनर्जी तय समय से पहले ही कोलकाता के गांधी मूर्ति स्थान पर पहुंच गई थीं। ममता बनर्जी धरना स्थल पर वीलचेयर पर बैठी हुई हैं। वहीं ममता के धरना को लेकर पेंच फंस गया है। ईस्टर्न कमांड ने कहा कि उन्होंने धरना के लिए कोई परमिशन नहीं दी है। टीएमसी ने यहां पर परमिशन की इजाजत मांगी है और हम उसे देख रहे हैं। टीएमसी सूत्रों की मानें तो बैन खत्म होने के तुरंत बाद ममता बनर्जी बारासात में एक रोड शो करेंगी। वहीं बीजेपी की ओर से अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा चुनावी जनसभा करेंगे।
बता दें कि विवादित बयान देने के कारण चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार करने पर 24 घंटों के लिए रोक लगा दी है। ये रोक सोमवार शाम 8 बजे से लेकर आज शाम 8 बजे तक जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here