लालू यादव को हाई कोर्ट से बड़ी राहत, दुमका कोषागर केस में जमानत

0
696

रांची। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। लालू यादव को दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की निकासी के मामले में झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। वह फिलहाल चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं। चारा घोटाला मामले से संबंधित अन्य मामलों में लालू यादव को पहले से जमानत मिली हुई है। चईबासा और देवघर कोषागार मामले में लालू को पहले से ही जमानत मिली हुई है। दोरांडा कोषागार के मामले में अब भी ट्रायल जारी है। अब लालू यादव के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है। लालू यादव को सात साल की जेल की सजा सुनाई गई थी। लालू आधी सजा काट चुके हैं जिसके बाद उन्हें जमानत दी गई है। जस्टिस अप्रेश सिंह ने कहा कि लालू यादव 42 महीने और 11 दिन जेल में रहे हैं। यह आधी सजा से ज्यादा का समय है। उन्होंने कहा कि लालू यादव एक-एक लाख के दो सिक्योरिटी बॉन्ड और आईपीसी और पीसी एक्ट के तहत पांच-पांच लाख का जुर्माना भरने के बाद जेल से बाहर आ सकेंगे।

वही लालू यादव के बेटे तेज प्रताप ने ट्विटर पर लिखा है, ”गरीबों, वंचितों, पिछड़ों का रहनुमा आ रहा है। बता दो अन्याय करने वालों को हमारा नेता आ रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here