जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट हुए कांग्रेस MLA, सूर्यगढ़ फोर्ट में की गई रुकने की व्यवस्था

राजस्थान में जारी सियासी संग्राम में सत्तापक्ष के विधायक जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट हो गए हैं। राजस्थान विधानसभा का सत्र 14 अगस्त से शुरू होगा। राजस्थान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच शुक्रवार को कांग्रेस और उसके समर्थक दलों के 54 विधायक जयपुर से जैसलमेर पहुंच चुके हैं।

सूत्रों ने बताया कि जयपुर से जैसलमेर पहुंचे तीन चार्टर्ड विमान में कैबिनेट मंत्री हरीश चौधरी, साले मोहम्मद सहित 50 अन्य विधायक आए हैं। सभी विधायकों को जैसलमेर हवाई अड्डे से बसों के जरिए सूर्यगढ़ होटल ले जाया गया। विधायकों को छोड़ने के बाद चार्टर्ड विमान अन्य विधायकों और मंत्रियों को लाने के जयपुर रवाना हो गये। जैसलमेर पहुंचे विधायकों को सूर्यगढ़ पैलेस होटल में ठहराया गया है। कांग्रेस ने होटल के 92 कमरे बुक किए हैं।

कांग्रेस विधायकों को जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट किए जाने पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि जयपुर से जैसलमेर के बाद आगे तो पाकिस्तान है। हकीकत से कब तक दूर भागोगे जादूगर अशोक गहलोत। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत कांग्रेस को टूट से बचाने के लिए विधायकों को जैसलमेर ले गए हैं। उन्होंने कहा कि विधायक और उनके परिजन परेशान हो रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने एक आदेश जारी कर 15वीं राजस्थान विधानसभा का पांचवां सत्र शुक्रवार 14 अगस्त को प्रातः 11 बजे आहूत किया है। राजस्थान विधानसभा सचिवालय के अनुसार इस बारे में सचिव प्रमिल कुमार माथुर द्वारा राजस्थान राजपत्र में अधिसूचना प्रकाशित कराई गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *